कलाम को पहले ही श्रद्धांजलि देने वाली मंत्री आज रो पड़ीं
रांची। करीब एक हफ्ते पहले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को स्कूल के एक कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने वाली झारखंड की शिक्षा मंत्री आज रो पड़ीं। डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि देते वक्त शिक्षा मंत्री नीरा यादव रो पड़ीं।
नीरा यादव कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेने पहुंची थीं। सचिवालय में मीडिया से बातचीत के दौरान वह रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम के रिक्त स्थान को भर पाना मुश्किल है।
झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कोडरमा में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जीते जी श्रद्धांजलि दे डाली थी। इसके लिए शिक्षा मंत्री की खूब आलोचना हुई थी। सवाल उठे थे कि क्या मंत्री को ये भी नहीं पता था कि जीवित लोगों को श्रद्धांजलि नहीं दी जाती है। अब जब कलाम ने अंतिम विदाई ले ली तो मंत्री की आंखों से आंसू निकले बिना नहीं रह सके।