दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा सितंबर से
4 टेस्ट, 5 वन डे और 3 टी-20 मैच की होगी सीरीज़
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका का सबसे लंबा भारत दौरा सितंबर से, 4 टेस्ट, 5 वन डे और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ सितंबर माह से दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने संयुक्त रूप से टीम के दौरे का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
दक्षिण अफ्रीकी टीम 72 दिन के दौरे पर भारत आएगी। इस दौरान वह भारत के साथ तीन टी-20 मैच, पांच वनडे इंटरनेशनल और चार टेस्ट मैचों में हिस्सा लेगी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सीईओ हारून लोर्गट ने इस दौरे की पुष्टि करते हुए प्रसन्नता जताई है।
दक्षिण अफ्रीका का यह अब तक का सबसे लंबा भारत दौरा होगा। इसके साथ ही यह पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ में हिस्सा लेगी।
इतना ही नहीं इस दौरे में पहली बार दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत में भारत के खिलाफ टी-20 मैच खेलते हुए नजर आएगी। यह सीरीज़ इस मायने में भी खास होगी कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स अपने सौ टेस्ट पूरे कर लेंगे।
उम्मीद के मुताबिक सीरीज़ का दूसरा टेस्ट उनका सौवां टेस्ट होगा। बैंगलुरु में ही दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सन 2000 में टेस्ट में हराया था, जो उनकी भारत में इकलौती टेस्ट जीत भी है।
दौरे का कार्यक्रम इस तरह से हैं-
29 सितंबर- डे-नाइट टी-20 अभ्यास मैच, नई दिल्ली
2 अक्टूबर, डे-नाइट टी-20 मैच, धर्मशाला
5 अक्टूबर, डे-नाइट टी-20 मैच, कटक
8 अक्टूबर, डे-नाइट टी-20 मैच, कोलकाता
11 अक्टूबर, डे पहला वनडे मैच, कानपुर
14 अक्टूबर, डे-नाइट दूसरा वनडे मैच, इंदौर
18 अक्टूबर, डे-नाइट तीसरा वनडे मैच, राजकोट
22 अक्टूबर, डे-नाइट चौथा वनडे मैच, चेन्नई
25 अक्टूबर, डे-नाइट, पांचवां वनडे मैच, मुंबई
26-27 अक्टूबर, टीम बिल्डिंग सेशन, गोवा
30-31 अक्टूबर, दो दिवसीय मैच, बोर्ड अध्यक्ष एकादश, मुंबई
5 से 9 नवंबर, पहला टेस्ट मैच, मोहाली
14 से 18 नवंबर, दूसरा टेस्ट मैच, बैंगलुरु
25 से 29 नवंबर, तीसरा टेस्ट मैच, नागपुर
3 से 7 दिसंबर, चौथा टेस्ट मैच, दिल्ली