10,000 के क्लब में पहुंचे दिलशान
हम्बनटोटा : श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान आज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 11वें बल्लेबाज बन गये।
दिलशान ने पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की जिसके लिये उन्हें मैच से पहले 55 रन की दरकार थी। वह 63 रन बनाकर आउट हुए और अब उनके नाम पर 10,008 रन दर्ज हो गये हैं जिसमें 22 शतक और 45 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका औसत 39.71 है। उन्होंने सर्वाधिक 2255 रन भारत के खिलाफ बनाये हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ 1999 में बुलावायो में अपने एकदिवसीय करियर की शुरूआत करने वाले दिलशान श्रीलंका के चौथे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किये। उनसे पहले सनथ जयसूर्या, माहेला जयवर्धने और कुमार संगकारा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। दिलशान ने हालांकि श्रीलंका की तरफ से सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का नया रिकार्ड बनाया है।
अपना 319वां मैच खेल रहे इस 38 वर्षीय बल्लेबाज ने 293वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने संगकारा का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 296 पारियों में 10,000 रन पूरे किये थे। जयसूर्या 328 और जयवर्धने 333 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे।