नीतू हत्याकांड की सीबीसीआइडी जांच निर्देश जारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने बाराबंकी के कोठी थाने में महिला को जलाये जाने के मामले की सीबीसीआइडी जांच के आदेश दिये हैं। प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा ने बताया कि यह निर्देश सीबीसीआइडी को जारी कर दिया गया है। आरोप है कि छह जुलाई को कोठी थाने में अपने पति को छुड़ाने गई महिला को पुलिसकर्मियों ने जला दिया। हालांकि फोरेंसिक जांच में थाने के अंदर महिला को जलाये जाने का कोई साक्ष्य नहीं मिला था। महिला को लखनऊ के जिला चिकित्सालय में भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गयी। महिला ने थानाध्यक्ष और उपनिरीक्षक पर जलाने का आरोप लगाया था। आंगनबाड़ी में बच्चों को पढ़ाने वाली महिला का आरोप था कि दारोगा उस पर गलत नीयत रखते थे। एक फर्जी मामले में दोनों उसके पति को थाने उठा लाए। जब वह अपने पति को छुड़ाने थाना पहुंची तो एसओ और एसआइ ने उसके साथ छेड़छाड़ की। यही नहीं, विरोध करने पर दोनों ने उस पर तेल डाल कर आग लगा दी। इस मामले में दोनों आरोपियों को निलंबित कर दिया गया था।