पत्रकार पर सूचना सलाहकार के नाम का दुरूपयोग करने का आरोप
ए0एम0 खान पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की
लखनऊ: सूचना सलाहकार ए0एम0 खान ने बीते दिनों पुलिस महानिदेशक को लिखित शिकायत कर नाम में किसी हद तक समानता होने वाले एक पत्रकार के कार्यांे की जांच कराने व उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लखनऊ के हुसैनगंज इलाके से प्रकाशित होने वाले एक हिन्दी साप्ताहिक पत्र ‘भविष्य साथी’ के ब्यूरो चीफ मुईज अहमद खान आजकल ए0एम0 खान बनकर यह प्रचार कर रहे हैं कि वही सूचना सलाहकार है।
लगातार शिकायतों से आजिज होकर सूचना सलाहकार ए0एम0 खान ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया कि उक्त पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए ताकि लोगों को गुमराह होने से रोका जा सके। ‘भविष्य साथी’ नाम का हिन्दी समाचार पत्र कई साल से प्रसार मंे नहीं है।
सूचना सलाहकार ने पुलिस महानिदेशक को भेजे गए पत्र में यह भी कहा कि चूंकि वे एक संवेदनशील पद पर कार्यरत हैं और इस पद की एक गरिमा भी है, इसके दृष्टिगत प्रकरण में त्वरित कार्यवाही किया जाना जरूरी है।