नवाज़ ने मोदी को भेजे आम
नई दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर ‘मैंगो डिप्लोमेसी’ के तहत पीएम नरेंद्र मोदी के लिए आम भेजे हैं। गौर हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरी बार मैंगो डिप्लोमेसी को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, नवाज शरीफ की ओर से पीएम मोदी के अलावा, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए भी आम भेजे गए हैं। ज्ञात हो कि पिछले साल भी दोनों देशों के बीच आम का आदान प्रदान हुआ था।
गौर हो कि ईद के मौके पर इस बार पाकिस्तान ने भारत की मिठाई को ठुकरा दिया था। सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर भारत और पाकिस्तान के मध्य व्याप्त तनाव के बीच पाकिस्तानी रेंजरों ने ईद के मौके पर बीएसएफ की ओर से दी गई मिठाई लेने से मना कर दिया। वहीं, पश्चिमी राजस्थान से लगती पाकिस्तान सीमा पर ईद के पर्व पर सीमा सुरक्षा बल एवं पाक रेंजर्स के बीच मिठाई का आदान प्रदान नहीं हुआ। गौरतलब है कि भारतीय एवं पाकिस्तानी त्योहारों पर सीमा पर तैनात दोनों देशों के सैन्य बलों के बीच बधाई एवं शुभकामनाएं देने की परंपरा रही है।