दिल्ली:
देश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाके कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहे हैं.

पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में कोरोना से 24 मौतें दर्ज की गई हैं। रविवार को दिल्ली में 1634 नए कोरोना केस मिले। इसके साथ ही यहां संक्रमण दर बढ़कर 29.68 प्रतिशत हो गई है। ये आंकड़े दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने कल शाम जारी किए।

वहीं, महाराष्ट्र में रविवार को 650 नए कोरोना केस मिले। इसके साथ ही दो और लोगों की कोविड से मौत भी दर्ज की गई। कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक महाराष्ट्र में इस बीमारी से 1,48,479 लोगों की मौत हो चुकी है.