केंद्र देगी जीतन मांझी को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा
नयी दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को केंद्र सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला लिया है. यह फैसला बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लिया गया है. बिहार में कई इलाके ऐसे हैं जो नक्सल ग्रस्त है जीतन राम मांझी का इलाका भी नक्सल प्रभावित इलाके में आता है. उन्हें चुनाव प्रचार के लिए कई ऐसे इलाकों में जाना है जहां उन्हें खतरा है. इसकी खतरे को ध्यान में रखते हुए जीतन राम मांझी को जेड प्सल सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है. इस सुरक्षा के तहत जीतन राम की सुरक्षा में सीआरपीएफ के 40 कमांडर, तीन सबइस्पेक्टर, स्कार्ट और पायलट दोनों की सुविधा उपलब्ध होगी.
गौरतलब है कि जीतन राम मांझी की पार्टी हम (हिंदूस्तान आवाम मोरचा) भी भाजपा के साथ गंठबंधन में चुनाव लड़ रही है हालांकि सीटों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया लेकिन मांझी भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं.