25 हजार से नीचे आया सोना
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें पांच साल के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। सोने की कीमत 25 हजार से नीचे पहुंच गई है। विदेशी बाजार में सोना पांच साल के सबसे कम कीमत पर पहुंच गया है। जुलाई में 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम सोना सस्ता हुआ है। इस साल अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना और डॉलर में जोरदार तेजी की वजह से सोने की कीमत में भारी गिरावट आई हैं।
साथ ही चीन ने पिछले छह साल के दौरान उम्मीद से कम सोना खरीदा है। बाजार के जानकारों के मुताबिक सोने की कीमतें अगले तीन महीने में 24,000 रुपए तक आ सकती हैं।देश ही नहीं पूरी दुनिया में अचानक सोने की मांग में बेहद कमी दर्ज की जा रही है। अर्थशास्त्र का सीधा सा नियम है, जब मांग घटती है, तो दाम भी घटते हैं। और कुछ ऐसा ही सोने के साथ हो रहा है। गौर हो कि शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमतें 25,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गई थी।