हज यात्रियों को लगेगा स्वाइन फ्लू का टीका
लखनऊ। अब हाजियों को हज पर जाने से पहले पोलियो ड्रॉप के साथ स्वाइन फ्लू के टीके भी लगवाने होंगे। स्वास्थ्य विभाग ये टीके ईद के बाद लगाएगा। दरअसल, सऊदी अरब की सरकार ने भारत सरकार से कहा है कि जितने लोग हज पर उनके यहां पहुंचें, वे यह प्रमाण दें कि वे स्वाइन फ्लू से मुक्त हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने हज पर जाने वाले लोगों को स्वाइन फ्लू के टीके लगवाने को कहा है। यह कार्य स्वास्थ्य विभाग करेगा।
आला अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीन की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग करेगा और एक प्रमाणपत्र भी जारी करेगा कि संबंधित व्यक्ति ने स्वाइन फ्लू का टीका लगवा लिया है। उन्होंने बताया कि अब तक हज जाने वालों को पोलियो की ड्रॉप ही पिलाई जाती थी, अब उन्हें स्वाइन फ्लू के टीके भी लगाए जाएंगे। इसकी तैयारियां चल रही हैं।