अच्छा होता मोदी रिमोट से ही ट्रामा सेंटर का उद्घाटन कर दें: सीपीआई -एम
लखनऊ। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) ने आज एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी का वाराणसी एक बार फिर स्थगित होने के कारण 23 करोड़ रूपये सरकार के बर्बाद हो गये और इस बार एक गरीब मजदूर की जान भी चली गयी । इससे वाराणसी की जनता में इस बात का काफी आक्रोश है कि बार बार करोड़ों रूपये का नुकसान करके कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है। अच्छा होता कि नरेन्द्र मोदी ट्रामा सेंटर का उद्घाटन रिमोट से ही कर देते। वाराणसी की जनता में आम चर्चा है कि 23 कर¨ड़ रूपये खर्च हुए हैं उसका ठेका प्राइवेट कंपिनयों को दिया गया है। इस तरह से कार्यक्रमों क¨ स्थगित करके प्राइवेट कम्पनियों का फायदा पहुंचाया जा रहा है इस बार का ठेका भी एक प्राइवेट बड़ी कम्पनी को दिया गया था। मोदी एवं भारतीय जनता पाटीं के खिलाफ वाराणसी का जन मानस सामने आ रहा है।
भारत की कम्युनिस्ट पाटीं (माक्र्सवादी) ने मांग की है कि जिस मजदूर की मौत हो गयी, उसके समुचित मुआवजा दस लाख रूपया दिया जाय। इसके अलावा सरकार की तरफ से उस मजदूर के परिवार की मदद दी जानी चाहिए।