कथक गुरू के निधन के कारण आमरण अनशन तोड़ा
लखनऊ। प्रदेश के 22 स्वशासी संस्थाओं में से मात्र चार संस्थाओं के कार्मिकों की सेवा निवृत्ति आयु 60 वर्ष न किये जाने से नाराज संगीत नाटक एवं कथक अकादमी के अध्यक्ष सुरेश चन्द का आज जवाहर भवन इन्दिरा भवन कर्मचारी संघ के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा, उपाध्यक्ष अभय सिंह ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया। इस दौरान कलाकर एसोसिएशन के अध्यक्ष संगम बहुगुणा मौजूद थे। यह जानकारी देते हुए उ.प्र संस्कृति विभाग तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि विभागीय मंत्री द्वारा मुख्य सचिव को भेजी गई संस्तुति, कथक गुरू सुरेन्द्र सेकिया के निधन के कारण यह निर्णय लिया गया। उधर सात सूत्रीय मांगों को लेकर तीसरी संस्था भारतेन्दु नाटय अकादमी कर्मचारी संघ के महामंत्री आईविन जैक्शन ने 19 से कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि विभाग के सचिव की मनमर्जी के चलते संगीत नाटक अकादमी एवं कथक केन्द्र के 22, भारतीय नाटय अकादमी के 23, ललित कला अकादमी के 9, अयोध्या शोध संस्था अयोध्या के 6 कर्मचारियों को वित्त विभाग द्वारा 12 अगस्त 13 को जारी आदेष का लाभ नही मिल पाया है। वित्त विभाग द्वारा स्वषासी संस्थाओं के कार्मिकों की अधिवर्शता आयु 58से 60 वर्श किये जाने निर्देश जारी किए गए थे लेकिन इन चार संस्थाओं में अब तक इसका अनुपालन नही किया। जबकि प्रदेष में कुल 22 स्वशासी संस्थाओं में से 18 में इसका अनुपालन कर लिया गया है। यही नही बाकी बची संगीत नाटक अकादमी एवं कथक केन्द्र , भारतीय नाटय अकादमी , ललित कला अकादमी , अयोध्या शोध संस्था अयोध्या पूर्ण रूप से वित्त पोशित है इसके बावजूद विभाग के एक अफसर की हठधर्मिता के चलते दो वर्श बीत जाने के बावजूद उक्त आदेश का अनुपालन नही किया जा रहा है।