प्रशासनिक फेरबदल में चार आइएएस, 18 पीसीएस इधर उधर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने चार आइएएस व 18 जूनियर पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। अब सत्येन्द्र कुमार सिंह फर्रुखाबाद के नये जिलाधिकारी होंगे। मुकेश मेश्राम को प्रबंध निदेशक यूपीएसआरटीसी से आयुक्त वाणिज्य कर की ज़िम्मेदारी दी गयी है ।आयुक्त वाणिज्य कर मृत्युंजय कुमार नारायण अब प्रबंध निदेशक यूपीएसआरटीसी बनाये गए हैं और फर्रुखाबाद के डीएम एनपीएस चौहान को निदेशक समाज कल्याण बनाया गया है
नाम कहां थे कहां गये
पीसीएस अधिकारी
1- हेम सिंह- एसडीएम मथुरा-विशेष कार्याधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण
2-शैलेन्द्र कुमार भाटिया – एसडीएम कानपुर नगर- विशेष कार्याधिकारी, यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर
3-प्रेम प्रकाश- एसडीएम अमरोहा-एसडीएम शाहजहांपुर
4-शिव प्रकाश अग्रवाल-एसडीएम जालौन-एसडीएम हमीरपुर
5-देवेन्द्र प्रताप सिंह- एसडीएम बाराबंकी-एसडीएम अलीगढ़
6-भूपेन्द्र मिश्र- एसडीएम रायबरेली-एसडीएम कौशांबी
7-अमित कुमार-1 – एसडीएम झांसी-एसडीएम अलीगढ़
8-पूनम निगम – एसडीएम ललितपुर-एसडीएम झांसी
9-अशोक कुमार – कन्नौजिया, एसडीएम मीरजापुर-एसडीएम गोंडा
10-कमलेश कुमार अवस्थी – एसडीएम बरेली-इस्टेट अफसर, मजिस्ट्रेट आगरा कैनाल हेडवक्र्स ओखला दिल्ली
11-राजेश कुमार-11 – एसडीएम परिवीक्षाधीन फतेहपुर- एसडीएम फिरोजाबाद
12-सत्य प्रकाश सिंह – एसडीएम झांसी- एसडीएम फिरोजाबाद
13-बसंत कुमार गुप्ता – एसडीएम चंदौली-एसडीएम वाराणसी
14-सुशील कुमार गौड़ – एसडीएम वाराणसी-एसडीएम चंदौली
15-विनीत कुमार श्रीवास्तव – एसडीएम मुजफ्फरनगर-एसडीएम बिजनौर
16-देवी दयाल-एसडीएम कानपुर नगर- विशेष कार्याधिकारी कानपुर विकास प्राधिकरण
17-राजेश कुमार सिंह – एसडीएम सहारनपुर-एसडीएम गौतमबुद्धनगर
18-सुरेश कुमार मिश्र – एसडीएम शामली-एसडीएम गौमतबुद्धनगर