देश में पेट्रोल-डीज़ल हुआ सस्ता, दिल्ली में मंहगा
नयी दिल्ली : देशभर के लोगों को आज बड़ी राहत मिली है. पेट्रोल और डीजल के दाम में दो रुपये की भारी कमी की गयी है. नयी दरें आज मध्यरात्रि से प्रभावी हो जाएंगी. देशभर में जहां आज मध्य रात्रि से पेट्रोल-डीजल के मुल्य में कमी हुई है वहीं दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया गया है.
दिल्ली के लोगों को वैट की भारी मार पड़ी है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 2.78 रुपये और डीजल की कीमतों में 1.83 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. बढ़ी हुई कीमते आज आधी रात से लागू होगी. सरकार ने एक बयान में कहा,पेट्रोल पर वैट की दर 20 प्रतिशत से बढाकर 25 प्रतिशत कर दी गई है, जबकि डीजल पर वैट की दर 12.5 प्रतिशत से बढाकर 16.6 प्रतिशत कर दी गई है.