5 दिनों में ‘बाहुबली’ ने कमाए 200 करोड़
मुंबई। एस.एस. राजामौली निर्देशित “बाहुबली” ने रिलीज होने के बाद महज पांच दिनों में दुनियाभर में 200 करोड़ रूपये के क्लब में शामिल होकर नया रिकॉर्ड बनाया है। इसने दक्षिण भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होने का कीर्तिमान भी स्थापित किया है।
फिल्म व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने बताया कि यह सर्वाधिक तेजी से 200 करोड़ रूपये क्लब में शामिल होने वाली भारतीय फिल्म बताई गई है। दुनियाभर में मंगलवार तक इसकी कमाई 215 करोड़ रूपये के पार पहुंच गई। सप्ताह के बाकी दिनों में भी इसकी कमाई में कोई बड़ी गिरावट नहीं आई।
250 करोड़ रूपये के बजट से बनी “बाहुबली” में प्रभाष, राणा डग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं। यह एक प्राचीन साम्राज्य को लेकर दो भाइयों के बीच संघर्ष की कहानी है।
फिल्म 10 जुलाई को हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम चार भाषाओं में रिलीज हुई। फिल्म ने सभी भाषाओं में जबर्दस्त कमाई की है। “बाहुबली” ने अपने ओपनिंग डे पर ही सभी फिल्मों को पीछे छोड़ ऎतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था। फिल्म ने पहले दिन 50 करोड़ की कमाई कर शाहरूख की “हैप्पी न्यू ईयर” को पछाड़ दिया था।