सीतापुर में तिहरा हत्याकांड
संपत्ति के लिए भाई, भतीजी और बहू की हत्या
सीतापुर । सीतापुर के सोंसरी गांव में संपत्ति के लालच में रिश्तों का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। सोमवार की रात घर में सो रहे छोटेलाल शुक्ला (60), उसकी (17) वर्षीय पुत्री कोमल व बहू साधना (22) पत्नी की सिर पर प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्याकांड में छोटेलाल के सगे बड़े भाई व भतीजों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
सीतापुर के सोंसरी गांव निवासी स्व. सुंदरलाल के दो पुत्र छोटेलाल शुक्ला व रघुवंशी थे। पिछले छह वर्षों से दोनों भाइयों के मध्य संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। छोटेलाल के समधी नन्हे बाबू मिश्रा निवासी ईरापुर तालगांव ने बताया कि रघुवंशी संपत्ति पर कब्जा करने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहा था। कुछ माह पूर्व दोनों के मध्य सुलह समझौता हो गया था, लेकिन रघुवंशी द्वारा इस सुलह की आड़ में खूनी खेल की साजिश रची रही थी। उसने अपने पुत्रों व दामाद के साथ मिलकर तीनों की हत्या कर डाली। घटना की जानकारी पर डीआइजी आरके चतुर्वेदी, डीएम सूर्य पाल गंगवार, एसपी राजेश कृष्ण भारी पुलिस बल, डॉग स्क्वॉयड व ङ्क्षफगर ङ्क्षप्रट एक्सपर्ट की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डीआइजी ने ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने नन्हे बाबू मिश्रा पुत्र रामराखन निवासी ईरापुर तालगांव की तहरीर पर मृतक के सगे बड़े भाई रघुवंशी पुत्र सुंदरलाल, उसके पुत्र सत्य नारायन, रज्जन, विद्याधर, लालाराम व दामाद फुन्नीलाल निवासी बहिया बहरामपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। डीआइजी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं।