घटती हरियाली से बिगड़ रहा है देश का पर्यावरण: नाईक
राज्यपाल ने राजभवन में जामुन का पौधा रोपित किया
लखनऊः उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, राम नाईक तथा लेडी गवर्नर श्रीमती कुंदा नाईक ने पर्यावरण संरक्षण एवं राजभवन की हरियाली को बढ़ाने हेतु आज यहां जामुन की उन्नति किस्म के फलदार पौधे रोपित किये। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, राज्यपाल, जूथिका पाटणकर, सचिव, राज्यपाल, चन्द्र प्रकाश, केन्द्रीय उपोषण बागवानी संस्थान, लखनऊ के निदेशक, डा0 शैलेन्द्र राजन सहित राजभवन के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधि परामर्शी, राज्यपाल, एस0एस0 उपाध्याय, परिसहाय, राज्यपाल, मेजर शरत नंबियार एवं गौरव सिंह तथा विशेष सचिव एवं वित्त नियंत्रक, संजय श्रीवास्तव ने भी जामुन के पौधे रोपित किये।
राज्यपाल ने इस अवसर पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि घटती हरियाली के कारण देश एवं प्रदेश में पर्यावरण की स्थिति बिगड़ रही है। इसलिये वृक्षारोपण को सफल बनाने हेतु आवश्यक है कि वृक्षों के संरक्षण एवं संवद्ध्र्रन पर ज्यादा ध्यान दिया जाये, तभी पर्यावरण की स्थिति में सुधार सम्भव है। उन्हांेने प्रदेश में सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान की सराहना भी की।