आसाराम मामले में नौंवे गवाह की मौत
नई दिल्ली: आसाराम मामले में सरकारी गवाह बने कृपाल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है। यूपी के शाहजहांपुर में शुक्रवार देर रात तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फिर मौक़े से फ़रार हो गए।
हमले में घायल हुए कृपाल सिंह को शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए बरेली रेफर कर दिया था। कृपाल सिंह के घरवालों का आरोप है कि उस पर ये हमला आसाराम के गुंडों ने किया। शाहजहांपुर के एसपी ने हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें लगा दी है।
दरअसल लगभग चार महीने पहले कृपाल सिंह ने एक ऑडियो टेप मीडिया को सौंपा था, जिसमें आसाराम जेल में बैठ कर अपने गुंडों से बात कर रहा था। इसके बाद से ही कृपाल सिहं को जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। आसाराम केस में कृपाल सिंह नौंवे गवाह थे जिस पर हमला किया गया।
इस साल जनवरी में एक अन्य गवाह की मुजफ्फरनगर में गोली लगने से मौत हो गई थी। वह आसाराम आश्रम में बावर्ची का काम करता था।