प्रयाग बना भारत-ज़िम्बाब्वे श्रंखला का टाइटल स्पांसर
लखनऊ: प्रयाग, भारत की प्रमुख बाथ एसेट्स एंड सेनिटरी वेयर ब्रांड ने ‘भारत जिम्बाब्वे एक दिवसीय इंटरनेशनल सीरीज’ की टाइटल स्पांसरशिप हासिल कर ली है। इस इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज का टाइटल अब प्रयाग कप 2015 होगा जो कि आज से शुरू हुई है और इसमें 3 एक दिवसीय इंटरनेशनल मैच जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में खेले जाएंगे।
श्री वी.के.अग्रवाल, सीएमडी, प्रयाग इंडिया ने कहा कि ‘‘हमारे लिए ये बेहद गर्व की बात है कि हम इस सीरीज के टाइटल स्पांसर हैं। भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है और इससे देश में करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों से सीधे जुडऩे का एक शानदार मंच प्राप्त होगा। किसी भी स्पांसरशिप को हासिल करने का उद्देश्य हमारे उत्पादों की पेशकशों के अलावा ग्राहकों से सीधा संपर्क स्थापित करना होता है। इससे हम करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के बीच अपनी नई पहचान बनाने में भी कामयाब होंगे। हमें गर्व है कि हम जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ जुड़े हैं और हम इस खेल के साथ लगातार जुड़े रहते हुए अपना योगदान देते रहेंगे। ’’
उन्होंने बताया कि ‘‘ये दौरा भारत के युवा खिलाडिय़ों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भारत की पूरी तरह से सक्षम टीम में जगह बनाने के लिए होने वाले संघर्ष के चलते ये सीरीज काफी दिलचस्प होगी। ’’