देश के विकास में सिविल सोसाइटीज की महत्वपूर्ण भूमिका है: मृदूला सिन्हा
लखनऊ: के एल कौल सभागार एनबीआरआई लखनऊ में एक विचार गोष्ठी नेशनल एयरलाइँस फाँर स्वच्छ भारत एंव सहयोगी स्वंय सेवी संस्थाओं के तत्वाधान में आयोजित की गयी जिसमें लोकतंत्र के पांचवे स्तंभ के रूप में नागर समाज ( सिविल सोसाइटिज) का दायित्व एंव स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तार से विचार विमर्श हुआ । विचार गोष्ठी में गोवा की राज्यपाल मृदूला सिन्हा ने मुख्य अतिथी के रूप में शिरकत की । उन्होने कहा कि सिविल सोसाइटिज का स्वच्छता से उसी प्रकार का संबंध है जैसे श्वास व प्राण का संबंध । श्रीमती सिन्हा ने मौजूद लोगों से स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की । उन्होने बताया कि देश के विकास में नागर समाज (सिविल सोसाइटिज) अपनी पूरी ताकत के साथ खड़ा है । विचार गोष्ठी में उत्तर प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल जी ने बताया कि देश के विकास के लिए देश के लोगों को स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है । और स्वस्थ भारत के लिए स्वच्छ होना सबसे पहली प्राथमिकता है । उन्होने कहा युनिस्को की रिपोर्ट के अनुसार भारत के लोग अपनी कमाई का बहुत सारा पैसा अपने इलाज के लिए खर्च कर देते है। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो स्वच्छ भारत अभियान चलाया है।उसमें जो नागर समाज का योगदान है वो महत्वपूर्ण है। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए डा0 चंद्रशेखर (प्राँण) ने नागर समाज क्या है इसकी उत्पति और देश में उनके योगदान के बारे में विस्तार से बताया । विचार गोष्ठी का संचालन डा0 संदीप शाही जी ने किया । विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से शत्रुघ्न सिंह, सर्वदमन त्यागी,डा0 मृदूल शुक्ला,गोकुलेश भारद्वाज,संजय गुप्ता , सुशील स्वामी, देशपाल, तेजप्रताप, सचिन त्यागी, संजीव दीक्षित आदि लोगों ने विचार गोष्ठी के मुख्य अतिथी श्रीमती मृदूला सिन्हा राज्यपाल गोवा का स्वागत फल भेंट करके किया । विचार गोष्ठी में सैकड़ों लोगोंकी सहभागिता रही ।