राहुल ने मोदी को दिलाई ‘‘ना खाउंगा, ना खाने दूंगा’’ वादे की याद
नई दिल्ली: व्यापमं घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार जहां मुश्किलों में घिरी है, वहीं राहुल गांधी ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें उनकी टिप्पणी ‘‘ना खाउंगा, ना खाने दूंगा’’ याद दिलाई।
उन्होंने कहा, मुझे याद है हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा।’ प्रधानमंत्री जी आपके शब्दों का थोड़ा वजन होना चाहिए। आप खाने क्यों दे रहे हैं, आप राजस्थान और मध्य प्रदेश में खाने क्यों दे रहे हैं? आप (ललित) मोदी जी को क्यों वापस नहीं ला रहे हैं।’
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने साथ ही कहा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
राहुल गांधी की यह टिप्पणी ऐसे समय आया है, जब सुप्रीम कोर्ट ने व्यापमं घोटाले और बड़ी संख्या में इससे जुड़े लोगों की हुई मौत के मामले की जांच सीबीआई के सुपुर्द करने का आदेश दिया है।