मनोज वशिष्ठ प्रकरण की जांच सी0बी0आई0 से कराने के लिए राजनाथ को पत्र लिखेंगे अखिलेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कथित एनकाउंटर में मारे गए मनोज वशिष्ठ के प्रकरण की जांच सी0बी0आई0 से कराने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखने का आश्वासन दिया है।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मनोज वशिष्ठ के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए बनायी गई मनोज वशिष्ठ न्याय संघर्ष समिति के सदस्यों ने आज यहां मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रकरण की सी0बी0आई0 से जांच कराने तथा परिवार को सुरक्षा मुहैय्या कराने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने इस घटना पर दुःख जताते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा कहा कि इस प्रकरण की जांच सी0बी0आई0 से कराने के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि जनपद बागपत के मूल निवासी मनोज वशिष्ठ की 20 मई, 2015 की रात दिल्ली के राजेन्द्र नगर इलाके के सागर रत्ना रेस्टोरंेट में मृत्यु हो गई थी। इस प्रकरण में स्व0 वशिष्ठ की पत्नी श्रीमती प्रियंका वशिष्ठ ने दिल्ली पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाते हुए इसकी सी0बी0आई0 जांच कराने की मांग की थी।