यूरोजोन से बाहर हो सकता है ग्रीस
ब्रसेल्स: यूरोपीय संघ के अध्यक्ष ज्यां-क्लाड जंकर ने इससे इनकार नहीं किया कि ग्रीस यूरोजोन से बाहर हो सकता है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि वह नहीं चाहते कि ऐसा हो।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, जंकर ने कहा कि शुक्रवार की सुबह आखिरी मौका होगा, जब ग्रीस सरकार को आगे बढ़ने के लिए एक विश्वसनीय और व्यापक प्रस्ताव पेश करना होगा।
यूरोपीय संघ ने रविवार को 28 सदस्य देशों का शिखर सम्मेलन बुलाया है, जिसे इस बात के संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि ग्रीस को यूरोजोन से बाहर निकालने का परिदृश्य तैयार कर लिया गया है।
जंकर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो हमारे पास एक मानवीय योजना है। मैं ग्रीस को यूरोजोन से बाहर निकालने के विरुद्ध हूं, लेकिन यदि ग्रीस की सरकार वैसा नहीं करती है, जैसा कि उससे कहा गया है तो मैं ऐसा होने से नहीं रोक सकता।