क्विक हील ने खोजा न्यू प्वाइंट आॅफ सेल, क्यूटीआर जारी किया
लखनऊ । क्विक हील टेक्नोलाजिस ने 2015 की दूसरी तिमाही (अप्रैल से जून 2015) के लिए अपनी क्वाटर्ली थे्रट रिर्पोट (क्यूटीआर) जारी की है। रिपोर्ट ने विंडोज तथा एॅड्रायड प्लेटफार्म पर तिमाही से टाॅप मॅलवेयर नमूनों, मॅलवेयर खतरों और आगामी सुरक्षाट्रेंडों पर व्यापक नजरिया पेश की है। विश्वभर में 112 से अधिक देशों में 17 मिलियन ग्राहकों के साथ क्विक हील ने बहु प्लेटफार्म और परिचालन सिस्टम पर डेस्कटाॅप और मोबाइल उपकरणों के लिए रियल टाइम वैश्विक वायरस सिग्नेचर अद्यतन प्राप्त की है।
2015 की दूसरी तिमाही के लिए क्विक हील थे्रट रिर्पोट लोकप्रिय कम्प्यूटिंग प्लेटफार्म पर मॅलवेयर के बढ़ते खतरों पर प्रकाश डाल रही है। इतनी बड़ी संख्या में मॅलवेयर नमूने शामिल है, इससे पहले से कही ज्यादा जागरूकता और प्रभावशाली सुरक्षा उपायों की जरूरत है। इसके अलावा मॅलवेयर की विकसित हो रही प्रकृति और अनेक उपकरण जिनका वे फैलाव कर सकते है, इंटरनेट उपयोग करने वालों को आॅनलाइन के लिए उनके हरेक एकल क्लिक के बारे में सावधान हो जाना चाहिए।