3 महीने के निचले स्तर पर सोना
नई दिल्ली : आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने और वैश्विक बाजार में नरमी के रख के चलते आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 330 रुपये टूटकर तीन माह के निचले स्तर 26,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
औद्योगिक इकाइयों व सिक्का निर्माताओं द्वारा कम उठाव किए जाने से चांदी का भाव भी 1,550 रुपये टूटकर 34,450 रुपये प्रति किलो रह गया। सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि चीन की अगुवाई में एशियाई शेयर बाजारों में तेज गिरावट और यूनान संकट से डालर में मजबूती आने से वैश्विक बाजार में सोना मार्च के स्तर पर आ गया। इससे वैकल्पिक निवेश के तौर पर सोने की मांग घटी।
सिंगापुर में सोना 0.7 प्रतिशत टूटकर 1,147.39 डालर प्रति औंस पर आ गया जोकि 18 मार्च के बाद का सबसे निचला स्तर है। वहीं चांदी 1.7 प्रतिशत टूटकर 14.81 डालर प्रति औंस पर आ गई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 टंच और 99.5 टंच शुद्धता वाले सोने का भाव प्रत्येक 330 रुपये घटकर क्रमश: 26,170 रुपये व 26,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पहले सोने का यह भाव 17 मार्च को देखा गया था। कल भी सोने में 70 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी।
गिन्नी भी 300 रुपये टूटकर 23,000 रुपये नग (आठ ग्राम) रह गई। चांदी तैयार का भाव 1,550 रुपये घटकर 34,450 रुपये प्रति किलो पर आ गया, जबकि साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव 1,840 रुपये घटकर 34,160 रुपये प्रति किलो रह गया। चांदी सिक्का भी 1,000 रपये टूट गया। लिवाली के लिए चांदी सिक्के का भाव 53,000 रुपये और बिकवाली के लिए भाव 54,000 रुपये प्रति सैकड़ा रहा।