टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान से पिछड़ा भारत
दुबई : श्रीलंका के खिलाफ रिकार्ड लक्ष्य का पीछा करके जीत दर्ज करने वाली पाकिस्तानी टीम आज आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत और न्यूजीलैंड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई ।
मिसबाह उल हक की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने यूनिस खान के 171 रन की मदद से 378 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की। श्रृंखला 2-1 से जीतकर पाकिस्तान ने रैंकिंग में तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया । अब वह आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से पीछे है जबकि न्यूजीलैंड चौथे और भारत पांचवें स्थान पर है ।
दूसरी ओर श्रीलंका को पांच अंक का नुकसान हुआ है लेकिन वह सातवें स्थान पर बरकरार है । आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कल से एशेज श्रृंखला का आगाज होगा और छठे स्थान पर काबिज इंग्लैंड की नजरें अपनी रैंकिंग में सुधार पर होगी ।