आगनबाड़ी वर्कर को थाने में ज़िंदा जलाने पर गहरा आक्रोष
आगंनबाड़ी यूनियन ने कातिलों को सजा दिलाने की मांग की
लखनऊ। आगनबाड़ी कार्यकत्री नीतू को बाराबंकी के कोठी थाने की पुलिस द्वारा जिंदा जलाकर मार डालने की घटना पर सीआईटीयू से सम्बद्ध आंगनबाड़ी कर्मचारी युनियन ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। यूनियन की आपातकालीन बैठक में प्रदेष पदाधिकारियों ने आन्दोलन की रुपरेखा भी बनायी। प्रदेश
कार्यालय प्रभारी बबिता ने आज जारी अपने बयान में सरकार से इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करा ,दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने और मृतक महिला के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री के मृत्युपूर्व बयान के बाद अब उ0 प्र0 सरकार को दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कातिलों को सजा नहीं मिलती तो आगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।