तुर्की के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
अफवाह निकली बाथरूम में लिखी बम की धमकी
नई दिल्ली। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तुर्की एयरलाइंस के विमान में बम की खबर अफवाह निकली। फायर ब्रिगेड ने बम नहीं होने की पुष्टि की है। बम की खबर के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। ये विमान बैंकॉक से इस्तांबुल जा रहा था और इसमें 148 यात्री सवार थे।
बम की खबर के बाद सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाल लिया गया था। इसके बाद विमान को अलग जगह पर ले जाया गया। बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने छानबीन की तो उसके हाथ कुछ नहीं लगा। इसके बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी खत्म कर दी गई।
सूत्रों के मुताबिक एक क्रू मेंबर ने देखा कि बाथरूम के शीशे पर लिपिस्टिक लिखा हुआ था कि कार्गो में बम रखा हुआ है। इसी के बाद प्लेन को दिल्ली में उतारा गया। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।