व्यापमं घोटाला: मौत नम्बर 46
टीकमगढ़ में पंखे से लटकता मिला कांस्टेबल का शव
नई दिल्ली: व्यापमं मामले में एक और मौत की बात सामने आ रही है। एमपी के टीकमगढ़ में एक कांस्टेबल का शव पंखे में लटकता पाया गया। उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हालांकि टीकमगढ़ के एसपी का कहना है कि मौत का व्यापमं घोटाले से कोई लेना देना नहीं है।
इस मामले में हाल ही में 4 लोगों की मौत की बातें सामने आ रही हैं लेकिन एमपी सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री ने सीबीआई जांच की बात से इंकार किया है।
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि कांस्टेबल रमाकांत पांडेय ने अपने घर में खुद को फांसी लगा ली। व्यापमं घोटाले से जुडी यह 46 वीं रहस्मयी मौत है।
आजतक टीवी चैनल के पत्रकार अक्षय सिंह, जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन और एक महिला ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद कांस्टेबल की मौत के इस नए मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। खबरों के मुताबिक व्यापमं घोटाले में अभी तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है।