डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान से प्रेरणा लें युवा: सुनील बंसल
लखनऊ: डाॅ0 श्यामा प्रसाद की जयंन्ती पर यूथ फाॅर चेज संस्था द्वारा विश्वैश्रैया सभागार में भारतीय राजनीति में युवा की भूमिका को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर प्रदेश महामंत्री (सगठन) सुनील बंसल विशिष्ठ अतिथि दयाशंकर सिंह प्रदेश मंत्री भाजपा एवं राव आई0ए0एस0 संचालक अंशुमान द्विवेदी जी मौजूद रहे। राजनीति में युवाओं की भूमिका और नवजवानो को सम्बोधित करते हुए सुनील बंसल ने कहा कि आज का नवजवान परिवर्तन चाहता है। चाहे वह सामाजिक क्षेत्र या राजनैतिक क्षेत्र राष्ट्र के निर्माण में डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान से युवाओं को प्रेरणा लेकर समाज के कार्यो को करने में अधिक रूचि दिखानी चाहिए उन्होंने बताया देश का युवा भारत की राजनीति में निर्णायक भूमिका योगदान कर बडे परिवर्तन ला सकता है। उन्होंने बताया देश की सरकार जिस तरीके से युवाओं को इस्किल इण्डिया ,डिजिटल इण्डिया, मेक इन इण्डिया आदि योजनाऐं नवजवानों के जीवन में वरदान के स्वरूप जीवन परिवर्तित करने का कार्य करेगी। डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जयन्ती पर कार्यक्रम में आये सैकडो नवजवानों को वृक्षारोपण करने का दिलाया। वहीं विशिष्ठ अतिथि दयाशंकर सिंह ने युवाओं को विवेकानन्द जी के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर भारत की राजनीति में नवजवानों को बढ-चढ कर हिस्सा लेने के लिए आवाहन किया। उन्होंने बताया कि नरेन्द्र मोदी की सरकार देश के करोडो नव जवानो के सपना की सरकार हैं और यह सरकार हमारे नवजवान साथियों का दिल और मनोबल को कभी टूटने नही देगी। देश का युवा परिवर्तन चाहता हैं वह नयी सोच के साथ आगे बढकर समाज को नयी दिशा देने का कार्य कर रहा हैं। राव आई0ए0एस0 के संचालक अंशुमान द्विवेदी ने अपनी प्रचीन परमपरा, सस्कृति एवं सस्कारों को युवा अपने जीवन में उतारे जिससे हमारे देश की छवि पूरे विश्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित करें । कार्यक्रम के संयोजक सोनू सिंह ने नवजवानों की पीडा एव सघर्षो के लिए युवा निरन्तर सत्ता परिवर्तन की लडाई लड रहा है। उन्होंने मेक इन इण्डिया पर जो देते हुए नवजवानो को नई सोच के साथ आगे बढने की अपील की।