मोदी की विदेश यात्राओं से देश में निवेश प्रवाह कम हुआ: येचुरी
कोझिकोड: माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं की आलोचना करते हुए कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश जुटाने का उनका मुख्य उद्देश्य सफल नहीं रहा है और देश में निवेश प्रवाह कम हो गया है।
येचुरी ने संवाददाताओं से कहा, उनके (मोदी) सभी दौरों का मुख्य मुद्दा विदेशी निवेश को आकर्षित करना है…प्रवासी भारतीयों को निवेश के लिए आमंत्रित करना। उनके इन सभी प्रयासों के बावजूद प्रत्यक्ष विदेशी निवेश कम हो गया है। विदेशी संस्थागत निवेश घट गया है। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति में सुधार के केंद्र के दावों के बावजूद जमीनी वास्तविकता अलग है।
उन्होंने पीएम मोदी की प्रस्तावित इस्राइल यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि माकपा संसद में मांग करती रही है कि उस देश के साथ हथियारों की खरीद को रद्द किया जाए, क्योंकि उससे अर्जित लाभ का इस्तेमाल उसके द्वारा फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ संघर्ष में किया जाता है।