NMNP के लिए यूज़ करें यह स्टेप्स
नई दिल्ली। अब आपको एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर अपना नंबर बदलने की जरूरत नहीं है। आप अपने पुराने नंबर को ही पूरे भारत में कहीं पर भी चला सकते हैं, वे भी बिना किसी रोमिंग चार्ज के। इसके लिए नेशनल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा के लिए आपको ये स्टेप्स अपनाने होंगे-
1. दूसरे राज्य में जाने पर अपना पुराना नंबर ही रखने के लिए एसएमएस करें “PORT” और अपना मोबाइल नंबर और 1900 पर भेज दें।
2. एसएमएस भेजने के बाद आपको 8 डिजीट का एक अल्फा-न्यूमेरिक यूनिक पोर्टिग कोड (यूपीसी) मिलेगा।
3. इस कोड को निर्धारित फार्मेट और कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म के साथ मनचाहे नेटवर्क स्टोर पर जमा कराएं। इसके अलावा फोटो, एड्रेस प्रूफ जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी जमा कराएं।
4. कंपनी ये चैक करेगी कि आपके मौजूदा कनेक्शन पर कोई बिल बकाया ना हो। इसके बाद आपको नया सिम दे दिया जाएगा।
5. एसएमएस से आपको बता दिया जाएगा कि नंबर पोर्ट होने में कितना वक्त लगेगा। इस दौरान चार्ज के रूप में आपके अकाउंट से 19 रूपए काट लिए जाएंगे।
6. बताए गए वक्त पर आपको नई सिम लगानी होगी। इसके बाद आपको अपने सर्किल/नेटवर्क प्रोवाइडर के पोर्टेबिलिटी का कंफर्मेशन मिल जाएगा।