मुकेश अंबानी करेंगे ‘डिजिटल इंडिया’ में 2.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में डिजीटल इंडिया वीक कार्यक्रम को लॉन्च किया। इस मौके पर कई बड़े उद्योगपति मौजूद रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच हमारी प्रेरणा है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने डिजिटल इंडिया क्षेत्र में 2.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।
मुकेश अंबानी ने कहा कि पीएम के विजन में ताकत है कि वो भारत के लोगों का जीवन बदल सकते हैं। आज भारत के पास ऐसा प्रधानमंत्री है जिसमें ये ताकत है कि वो अपने विजन को जमीन पर लाए।
अंबानी ने आगे कहा कि आमतौर पर उद्योग सरकार से तेज़ चलते हैं लेकिन यहां डिजिटल इंडिया के माध्यम से सरकार उद्योग से आगे है।