इंडोनेशिया में सेना का विमान हादसे का शिकार, 30 की मौत
जकार्ता। इंडोनेशिया सेना के एक परिवहन विमान हरक्यूलिस सी 130 के सुमात्रा शहर में आज दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 30 लोगों की मौत हो गई। इंडोनेशिया के तलाशी एवं राहत एजेंसी के प्रवक्ता हिसार तुरनिप ने बताया कि विमान शहर के उस स्थान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जहां पर एक होटल और कई मकान बने हुए हैं।
ताजा सूचना के अनुसार इस हादसे में 30 लोग मारे गए है हालांकि अभी तत्काल यह पता नहीं चल सका है कि विमान या जमीन पर पीडितों की संख्या क्या है। विमान ने सुदूर नातुना द्वीप के मेदान में वायुसेना के एक अड्डे से उडान भरी थी, लेकिन कुछ मिनटों बाद ही यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
वहीं कहा जा रहा है कि विमान एक होटल के उपर गिरा है। होटल के कर्मी दावा करते हैं कि इमारत के ऊपर विमान का विस्फोट हुआ था। विमान के मलबे के कुछ टुकड़े दो रिहायशी मकानों पर गिरे, उन से बिजली लाइनों को भी नुकसान पहुंचा।