सेना पर हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को मणिपुर में सेना पर हुए हमले के मास्टरमाइंड एनएससीएन (के) के क्षेत्रीय कमांडर खुमलो अबी अनाल को गिरफ्तार कर लिया। 4 जून को हुए इस हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे।
एनआईए के अनुसार, अनाल को मणिपुर के चंदेल जिले से गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि म्यांमार से सटे चंदेल जिले के पाराओलोंग गांव में एनएससीएन के आतंककारियों ने 6 डोगरा रेजिमेंट के काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
हमले के बाद सेना के विशेष दस्ते ने आतंकी संगठन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए म्यांमार की सीमा के अंदर घुसकर कई आतंककारियों को मार गिराया था।