राजन ने जताया वैश्विक मंडी का खतरा
लन्दन: रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि पूरी दुनिया के बैंकों के गवर्नरों को बेहतर समाधान ढूंढने के लिए नए नियम खोजने की जरूरत है। उन्होंने चेताया कि केंद्रीय बैंक की पहल के लिहाज से क्या सही है और क्या नहीं, इस संबंध में वैश्विक नियमों पर बहस शुरू करने का समय आ गया है।
राजन ने दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों को साफ चेतावनी दी कि जल्द ही नए नियमों को परिभाषित करें। वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है।
बृहस्पतिवार को लंदन बिजनेस स्कूल में कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राजन ने आगाह किया कि मौद्रिक नीतियों को अगर और उदार बनाया गया तो पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था खतरे में पड़ सकती है।
आने वाले समय में इस पर अंतरराष्ट्रीय सहमति बनाने की जरूरत होगी, पर अगर ऐसे ही चलता रहा तो पूरी दुनिया 1929-30 के ग्रेट डिप्रेशन जैसी भीषण मंदी को दोबारा झेलने को तैयार रहे।