21 जिलों में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम 01 जुलाई को
लखनऊ:राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए आगामी 01 जुलाई (प्रथम बुधवार) को प्रदेश के 21 जिलों में महिला जनसुनवाई बैठक आयोजित की जा रही है।
महिला आयोग की सदस्य सचिव अनीता वर्मा सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में संबंधित जिलों में आयोग के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित महिलाओं द्वारा दिये गये नये प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई के साथ-साथ विगत तीन माह में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जिलों के पुलिस अधिकारी, महिला पुलिस तथा पृथक-पृथक विभागों के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
जिन 21 जिलों में यह जनसुनवाई कार्यक्रम होना है उनमें सुल्तानपुर, मैनपुरी, गोरखपुर, हरदोई, रायबरेली, गाजियाबाद, प्रतापगढ़, मऊ, झांसी, बस्ती, औरेया, एटा, बरेली, मुरादाबाद, लखीमपुर, मथुरा, फतेहपुर, बहराईच, वाराणसी, सिद्धार्थनगर तथा जालौन शामिल है।