भयंकर लू की चपेट में पाकिस्तान, 600 लोगों की मौत
कराची: पाकिस्तान में पिछले दो दिनों के अंदर भयंकर लू की चपेट में आकर 600 लोगों की मौत हो गई।
समाचार पत्र ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, भीषण गर्मी और लू से मरने वालों की संख्या 600 हो गई है। रमजान के पाक महीने में अपर्याप्त बिजली आपूर्ति के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कराची सहित देश के ज्यादातर हिस्से शनिवार से भीषण लू की चपेट में हैं। कराची में भीषण गर्मी और लू से 300 लोगों की जानें जा चुकी हैं। देश के कुछ हिस्सों में लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पर भी उतर आए हैं और सड़कें जाम कर दी हैं। बाढ़ पूर्वानुमान विभाग के मुताबिक, हालांकि जल्द ही मानसून पाकिस्तान तक पहुंचने वाला है और बुधवार को देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। आने वाले सप्ताह में हालांकि फिर से गर्म हवा का प्रकोप दिखने की आशंका है। कराची में शनिवार का दिन साल का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दज किया गया था।