जापानी सोलर कंपनी ने यूपी में निवेश के प्रति दिखाई रूचि
मुख्यमंत्री से जापान ग्रीन इनर्जी कम्पनी के सी0ई0ओ0 ने की मुलाकात
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज उनके सरकारी आवास पर जापान ग्रीन इनर्जी कम्पनी के सी0ई0ओ0 श्री टाकायासू अकीयामा ने भेंट की। भेंट के दौरान उन्होंने राज्य में सोलर इनर्जी क्षेत्र में निवेश के प्रति अपनी रुचि दिखाई।
मुख्यमंत्री ने श्री अकीयामा को बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत सौर ऊर्जा नीति-2013 लागू की गई है। नीति के माध्यम से सोलर पावर प्लाण्ट्स स्थापित करने वाले उद्यमियांें के लिए तमाम सहूलियत और सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, रूफटाॅप सोलर फोटोवोल्टेइक पावर प्लाण्ट नीति-2014 भी लागू की गई है, जिसके अन्तर्गत निजी एवं सरकारी भवनों की छतों पर पावर प्लाण्ट्स लगाए जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार ने सोलर इनर्जी डिवाइसेस, सोलर इनर्जी इक्विपमेंट एवं इनके पार्ट्स को कर मुक्त करने का फैसला भी लिया है। श्री अकीयामा ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कम्पनी राज्य में निवेश के लिए गम्भीरता से विचार करेगी।