यूपी के प्रमुख स्थलों पर मिलेगी वाई-फाई सुविधा
मुख्यमंत्री ने रिलायन्स जिओ कम्पनी को दिए निर्देश
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य के प्रमुख स्थलों पर प्राथमिकता पर वाई-फाई सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि लोगों की सुविधा के लिए प्रदेश के महत्वपूर्ण धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पर्यटक स्थलों पर वाई-फाई सेवाएं समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाना आवश्यक हैं। उन्होंने रिलायन्स जिओ कम्पनी के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे समय सारणी बनाकर इस कार्य को अंजाम दें। ज्ञातव्य है कि इस कम्पनी द्वारा राज्य में 4-जी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विभिन्न स्थानों पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक, श्रद्धालु आदि आते हैं। प्रदेश सरकार इन्हें बेहतर सुविधाएं एवं सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत वाराणसी के सभी महत्वपूर्ण घाट, काशी विश्वनाथ मन्दिर, लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा एवं छोटा इमामबाड़ा, डाॅ0 राम मनोहर लोहिया पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क, आगरा स्थित ताजमहल, शिल्पग्राम, एतमातुद्दौला, फतेहपुर सीकरी, दुधवा राष्ट्रीय उद्यान तथा कतर्निया घाट वन्य जीव उद्यान के गेस्ट हाउस में समयबद्ध ढंग से वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।