नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान हुआ लखनऊ ज़ू का नाम
लखनऊ: अखिलेश मंत्रिपरिषद ने अवध के अंतिम नवाब, नवाब वाजिद अली शाह के नाम पर लखनऊ प्राणि उद्यान का नाम परिवर्तित करते हुए ‘नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ’ रखने का निर्णय लिया है।
ज्ञातव्य है कि लखनऊ प्राणि उद्यान की स्थापना वर्ष 1921 में इंग्लैण्ड के राजकुमार प्रिंस आॅफ वेल्स के लखनऊ आगमन के अवसर पर करते हुए इसका नाम प्रिंस आॅफ वेल्स जूलोजिकल गार्डेन्स रखा गया था। 04 जून, 2001 को इसका नाम परिवर्तित कर लखनऊ प्राणि उद्यान किया गया था।
वहीँ देश के महान क्रांतिकारी शहीद चन्द्रशेखर आजाद के नाम पर नवाबगंज पक्षी विहार का नाम परिवर्तित कर ‘शहीद चन्द्रशेखर आजाद पक्षी विहार, नवाबगंज’ उन्नाव रखने का निर्णय लिया है। ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार शहीद चन्द्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जनपद के भवरा ग्राम में हुआ था। परन्तु उनके पिता स्व0 श्री सीताराम तिवारी जनपद उन्नाव के बदरका ग्राम के मूल निवासी थे। जनपद उन्नाव से पैतृक सम्बन्ध होने के आधार पर नवाबगंज पक्षी विहार का नाम परिवर्तित करते हुए ‘शहीद चन्द्रशेखर आजाद पक्षी विहार, नवाबगंज’ उन्नाव रखा गया है।