फ्री हिट पर विराट ने खेल रक्षात्मक शॉट ?
नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान विराट कोहली नहीं चले। कोहली से विराट पारी की उम्मीद थी लेकिन वह एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। लेकिन इस मैच के दौरान सबसे हैरानी इस बात पर हुई कि विराट कोहली ने नो बॉल पर फ्री हिट बॉल को डिफेंसिव शॉट खेला।
विराट कोहली ने इस मैच में 23 रन बनाए। मीरपुर में जब भारत 3.5 ओवर में एक विकेट खोकर 21 रन पर था तभी तश्किन अहमद की एक गेंद नो बॉल करार दी गई लेकिन विराट ने उसका फायदा नहीं उठाया और रक्षात्मक शॉट खेला।
बांग्लादेशी गेंदबाज तस्किन अहमद ने चौथे ओवर की आखिरी बॉल को अंपायर ने नो बॉल करार देते हुए फ्री हिट का इशारा किया, लेकिन ऐसा लगता है कि विराट इससे अनजान रहे। उनका ध्यान अंपायर की तरफ शायद था ही नहीं।
विराट ने फ्री-हिट बॉल पर डिफेंसिव शॉट खेला। नियमों के मुताबिक फ्री हिट पर कोई भी बल्लेबाज सिर्फ रनआउट के तौर पर ही आउट हो सकता है। लेकिन विराट इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। दर्शकों और टीवी पर मैच देख रहे लोगों के लिए यह बड़ा सवाल रहा कि विराट ने उस गेंद पर उसे मारने की बजाय डिफेंसिव शॉट क्यों खेला?