पटना/अमृतसर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ तो किया परंतु योग नहीं किया। हालांकि योग दिवस के मौके पर स्टेडियम में मौजूद करीब 20 हजार लोगों ने एक साथ योग किया। कार्यक्रम में महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सबसे पहले प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। शाह हालांकि पूरे कार्यक्रम के दौरान योग गुरुओं के साथ मंच पर उपस्थित रहे, लेकिन कोई भी योगासन नहीं किया।

वहीँ केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल अमृतसर में हुए एक कार्यक्रम में सिर्फ स्टेज पर बैठी रहीं और योगा कर रहे लोगों को देखती रहीं।

यही नहीं, उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को योगा करने की नसीहत भी दे डाली। हरसिमरत कौर ने इस कार्यक्रम में कहा कि योगा सबको करना चाहिए और ये अंदर की खराबी कम करती है। मैं तो कहूंगी कि कांग्रेस को आज इसकी ज्यादा जरूरत है।