सुषमा के आवास के सामने ‘आप’ का विरोध प्रदर्शन
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने यहां सुषमा स्वराज के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया और ललित मोदी प्रकरण में विदेश मंत्री के इस्तीफे की मांग की। आप के पालम क्षेत्र की विधायक भावना गौड़ समेत पार्टी के 300 से अधिक कार्यकर्ता मध्य दिल्ली में लुटियन क्षेत्र में उनके आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
आप कार्यकर्ताओं ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बर्खास्त करने की भी मांग की। विरोध प्रदर्शन के समय हालांकि सुषमा स्वराज अपने आवास में मौजूद नहीं थी। विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से जुड़े एक समारोह में हिस्सा लेने अमेरिका रवाना हो गई है।
आप की युवाई इकाई के नेता विकास योगी ने कहा, मोदी सरकार ने कहा था कि न खायेंगे और खाने देंगे। ऐसी स्थिति में भाजपा और सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बर्खास्त करे जिन्होंने ललित मोदी की मदद की।
विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी को हिरासत में नहीं लिया गया हालांकि पुलिस, आप कार्यकर्ताओं को बसों से रेडक्रॉस मेट्रो स्टेशन तक ले गए।