‘आप’ के विज्ञापन से भड़की भाजपा
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार द्वारा हाल में टेलीविजन चैनलों पर दिए गए विज्ञापनों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का ‘उल्लंघन’ करार देते हुए बीजेपी ने धमकी दी है कि अगर इसे तुरंत नहीं हटाया गया, तो वह सुप्रीम कोर्ट जाएगी।
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह ने एक बयान जारी कर बताया कि हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का चेहरा नहीं दिखाया जा रहा रहा है, लेकिन बार-बार उनका नाम लेकर उन्हें ‘गरीबों का मसीहा’ बताया जा रहा है, जबकि अन्य दल के नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, मीडिया को खलनायक की तरह पेश किया जाना सुप्रीम कोर्ट के आदेश का घोर ‘उल्लंघन’ है।
आम आदमी पार्टी की सरकार ने हाल में टेलीविजन चैनलों पर विज्ञापन देकर बताया है कि कैसे उसने दिल्ली में प्रशासन में सुधार किया है।
कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने भी आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार ‘एक आदमी’ के प्रचार पर सरकारी पैसे बर्बाद कर रही है। यह विज्ञापन भ्रामक है और यह सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का खुला उल्लंघन है।