अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने में जुटे एन0एस0एस0 स्वयंसेवक
लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम , लखनऊ में एन0एस0एस0 स्वयंसेवकों की एक बड़ी संख्या योगाभ्यास का प्रदर्शन करेगी जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों तथा आसपास के जिले- सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली इत्यादि से भी एन0एस0एस0 के स्वयंसेवक सहभागिता करेंगे । इसी सिलसिले में आजकल एन0एस0एस0 स्वयंसेवकों को लखनऊ यूनिवर्सिटी समाज कार्य विभाग, गुरू नानक गल्र्स डिग्री कालेज, लखनऊ, अन्य स्थानीय महाविद्यालयों, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीतापुर इत्यादि में योग प्रषिक्षकों के माध्यम से योग प्रषिक्षण प्रदान किया जा रहा है । प्रषिक्षण के दौरान एन0एस0एस0 के स्वयंसेवकों को आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित 15 योगासनों के प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। विभिन्न स्तरों पर समीक्षा के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयत्न किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के लिए योजना से जुड़े युवाओं में काफी उत्साह है और यह भावना भी प्रबल है कि भारत की अगुवाई में योग दिवस का आयोजन देशवासियों के लिए और भी महत्वपूर्ण हो गया है ।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ के कार्यालय प्रधान, डा0 अषोक श्रोती, उत्तर प्रदेश शासन में एन0एस0एस0 के राज्य संपर्क अधिकारी डा0 अंशुमाली शर्मा , लखनऊ यूनिवर्सिटी के एन0एस0एस0 के कोआर्डिनेटर डा0 राकेश द्विवेदी, महाविद्यालयों के प्राचार्यों तथा कार्यक्रम अधिकारियों की अगुवाई में एन0एस0एस0 के स्वयंसेवक पूरे मनोयोग से इस कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे हैं ।