AIPMT परीक्षा: SC ने 17 अगस्त तक रिजल्ट घोषित करने का दिया आदेश
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने एआईपीएमटी-2015 आयोजित कराने की समय सीमा बढ़ाई और सीबीएसई को 17 अगस्त तक परिणाम घोषित करने का आदेश दिया। गौर हो कि कल सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि आल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट 2015 परीक्षा को चार सप्ताह के भीतर फिर से आयोजित करना उसके लिए असंभव होगा। परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल के बाद इसे शीर्ष अदालत द्वारा रद्द कर दिया गया था।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 15 जून को एआईपीएमटी 2015 परीक्षा रद्द करने और चार सप्ताह के भीतर इसे फिर से आयोजित करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा में बड़े पैमाने पर कदाचार और कई स्थानों पर छात्रों को परीक्षा हॉल में सवालों के जवाब मुहैया कराए जाने को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिया था। हालांकि सीबीएसई ने परीक्षा रद्द किए जाने संबंधी दलील का विरोध करते हुए कहा था कि 6.3 लाख छात्रों को फिर से परीक्षा देने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है जबकि केवल 44 छात्र गलत तरीकों से फायदा उठाने में शामिल पाए गए हैं।