मुंबई क्रिकेट पर फिर शरद पवार का क़ब्ज़ा
मुंबई। शरद पवार एक बार फिर से मुंबई क्रिकेट एसोसिशयन यानी एमसीए के अध्यक्ष बन गए हैं। उन्होंने डी वाय पाटिल स्पोर्टस अकादमी के अध्यक्ष विजय पाटिल को हराया। आज हुए चुनाव में 172 मतों में से 145 मत शरद पवार को मिले।
मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार और क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर एमसीए के उपाध्यक्ष बनें। बता दें कि उपाध्यक्ष पद का चुनाव की दौड़ में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक भी थे।
गौरतलब है कि पिछले 14 सालों में 12 साल पवार एमसीए के अध्यक्ष रहे, अपने 12 साल के कार्यकाल मे पवार 10 साल एमसीए के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने जा चुके है। पवार ने साल 2001 में पहली बार एमसीए का चुनाव लडा था। तब वह अजित वाडेकर को हराकर एमसीए के अध्यक्ष बने थे। उसके बाद 2011 तक पवार एमसीए अध्यक्ष बने रहे।