नई दिल्ली। पूर्व इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कमिश्नर ललित मोदी पर सरकार का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। एक तरफ मोदी के पासपोर्ट को रद्द करने की खबर आ रही है वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ललित मोदी और उनकी पत्नी मिलालिनी को मनी ट्रांसफर मामले में समन जारी किया है।

एक निजी टीवी चैनल की खबर के मुताबिक ललित मोदी का पासपोर्ट जल्दी ही रद्द किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि मोदी पर लगे आरोपों की प्रकृति गंभीर होने के चलते उनका पासपोर्ट रद्द किया जाएगा। सूत्रों का यह भी कहना है कि सरकार प्रर्वतन निदेशालय के नोटिसों के आधार पर हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी जाएगी।

ईडी के सूत्रों की मानें तो ललित मोदी की अधिग्रहित की गई क म्पनी आनंद हैरिटेज के पूर्व निदेशक को समन जारी किया गया है। सितम्बर 2007 मे ललित मोदी और उनकी पत्नी मिलालिनी मोदी ने इस कम्पनी का अधिग्रहण कर लिया था। ईडी सूत्रों का कहना है कि मॉरीशस आधारित विल्टन इनवेस्टमेंट ने आनंद हैरिटेज को मनी ट्रांसफर किया था। ईडी का मानना है कि मॉरीशस की विल्टन इनवेस्टमेंट फर्जी कम्पनी है।