समार्ट फोन एप से मिलेगी हज की विधियों की जानकारी
दुबई। एक भारतीय छात्र ने एक नया स्मार्टफोन मोबाइल एप लॉन्च किया है। यह एप हज पर जाने वालों को हज तथा उमरा की परंपराओं और विधियों की जानकारी उपलब्ध करायेगा ।
एप बनाने वाले नजीब कासनी ने कहा कि एप उर्दू (यूनिकोड) भाषा में काम करता है। यह एप यूजर्स को हज तथा उमरा से संबंधित जानकारी कॉपी करने तथा वॉट्सएप, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया के जरिए शेयर करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर चलने वाले तथा केवल 13 एमबी स्पेस लेने वाले इस एप को प्लेस्टोर से कुछ ही मिनिटों में डाउनलोड किया जा सकता है। जल्दी ही इसका आईफोन वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा।
नजीब कासनी ने बताया कि इस एप को बनाने में उन्हें किंग सउदी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मुदस्सिर अयूब तथा पाकिस्तान की लाहौर यूनिवर्सिटी के मुहम्मद अब्दुल बसीत खान का सहयोग मिला।
उन्होंने कहा कि दुनिया में स्मार्टफोन का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। वर्ष 2019 तक अकेले भारत में ही 700 मिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर होंगे। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भी लगभग 136000 भारतीय हज यात्रा करेंगे।